अगर आपको ऐसे ही हमारे अर्टिकल से अपडेट रहना है तो सब्सक्राइब जरूर करे ओर साथ ही नोटिफिकेशंस allow जरूर करे
जिनके कॉन्सेप्ट हटके हो ओर साथ ही इंट्रेस्टिंग हो ओर ग्राफिक्स भी अच्छे हो, आज में आपको बताने वाला हूं ऐसी ही कुछ गेम्स जो बहुत पॉपुलर है केवल इनके बढ़िया ग्राफिक्स ओर बढ़िया मजेदार कांसेप्ट की वजह से, तो में अब आपकी बताता हूं ऐसी ही 10 सबसे बढ़िया गेम्स के बारे में,
Note- यह आर्टिकल में किसी भी गेम पैड प्रमोशन नहीं किया गया है, जिस भी गेम के बारे में बता रहा हूं वो मेने खुद खेली है ओर अपने ही अनुभव से बता रहा हूं,
यह गेम में खुद ढाई साल से खेलता आ रहा हूं ओर यकीन करो यह गेम सबसे बढ़िया बैटल रियाले में से एक है साथ ही इसके अंदर बढ़िया मोड भी है जो गेम को काफी मजेदार बना देते है,
कॉन्सेप्ट यह है कि हमें बाकी 49 लोग के साथ एक आइलैंड में छोड़ दिया जाता है , हमें वहा फिर बंदूखे ओर बाकी equipment लेकर दूसरे प्लयेर को मारकर सर्वाइव करना होता है साथ ही blue zone भी छोटा होता रहता है ओर हमें उसी गोले में रहना होता है
एक मैच 10 मिनट का होता है फ्री फायर में
साथ ही इस गेम में जो कैरक्टर है वो सब की उनकी एक स्पेशल एबिलिटी है जो हमें दूसरी किसी भी दूसरी गेम में देखने को नहीं मिलता, ओर सबसे बेस्ट ट्रेनिंग मोड भी है जिससे आप टैनिंग कर सकते है ओर ऐसा ट्रैनिंग मोड ओर किसी गेम में नही मिलेगा आपको
रही बात ग्राफिक्स की तो यह गेम low end मोबाइल में भी चल जाती है बढ़िया से आगर ग्राफिक्स स्मूथ करते खेलते है तो, अगर आपके पास High end मोबाइल है तोह आप इस गेम के ग्राफिक्स अल्ट्रा पर करके आप 60fps का मज़ा ले सकते है
पर्सनली ये गेम में खुद आपको खेलने कहूंगा
यह गेम Android, iOS दोनों के लिए Available है
2- PUBG mobile ( Banned in india now )
दुनिया भर में प्रसिद्ध PUBG MOBILE गेम भी एक बैटल रॉयाले गेम है ओर साथ ही एक बढ़िया ग्राफिक वाली गेम है, आज कल वो भी ये गेम खेलते है जिन्हे गेम में कोई रुचि नहीं है, इसका कारण पीर प्रेशर भी हो सकता है पर यह सच है कि PUBG Mobile के Daily Active user करोड़ों में है , PUBG Mobile emulator से कंप्यूटर पर भी खेल सकते है जो कि Official है बिलकुल ही
कॉन्सेप्ट यह है कि हमें बाकी 99 लोग के साथ एक आइलैंड में छोड़ दिया जाता है , हमें वहा फिर बंदूखे ओर बाकी equipment लेकर दूसरे प्लयेर को मारकर सर्वाइव करना होता है साथ ही blue zone भी छोटा होता रहता है ओर हमें उसी गोले में रहना होता है
एक मैच 30-35 मिनट का होता है PUBG Mobile में
यह गेम Android, iOS दोनों के लिए Available है
2.1 PUBG MOBILE Lite ( Banned in india now )
PUBG Mobile खेलने के लिए आपको High End Mobile की जरूरत पड़ेगी अगर आपके पास High End mobile नहीं है तोह आप PUBG Mobile Lite भी खेल सकते है जो कि आप को PUBG mobile का ही मज़ा देगी
हलकी PUBG Lite का मैच टाइम काम होता है ओर मेप भी छोटा है
यह गेम Android, iOS दोनों के लिए Available है
यदि आपको बाहर घूमना पसंद है चाहे वो कहीं भी हो तोह ये गेम आपके लिए ही है इस गेम को खेलने के लिए आपकी घर से बाहर जाना होगा ओर आपको Pokemon धुंड कर बॉल फेक कर उसको कैच करना होगा साथ ही फिर आपको अपने pokemon को ट्रैनिंग देनी होगी ओर आपको फिर जिम जा कर दूसरे pokémon से फाइट करानी होगी,
इस गेम का कॉन्सेप्ट काफी यूनीक है ओर इसलिए एक वक़्त पर ये गेम इतनी ट्रेंड कर चुकी है पहले , ओर आज भी काफी ट्रेडिंग है ,
यह गेम खेलने के कई फायदे है आपकी हैल्थ रेल्टेड पर आपको ध्यान रखना होगा आपको खुद ताकि आप कोई गलती ना कर बैठो की फिर पछतावा हो बाद में फिर
यह गेम Android, iOS दोनों के लिए Available है
4- life After ( Banned in india now )
यह गेम एक Role Play survival गेम है जो कि खुद में ही एक इंट्रेस्टिंग कांसेप्ट है साथ ही यह गेम के ग्राफिक high है काफी प्लस गेम साइज़ भी बहुत ज्यादा है, पर कोई शक नहीं की यह गेम बहुत ज्यादा ही मजेदार गेम है जिसे आप नों स्टॉप बिना बोर हुए लगातार खेल सकते है,
आप यह गेम खेले ओर हमारे साथ अपना experience जरूर शेयर करे ओर अगर आप ऐसी ओर गेम चाहते है तोह मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा
यह गेम Android, iOS दोनों के लिए Available है
यह गेम कार पर PvP पर है जो कि एक इंटरेस्टिंग इंटरेस्टिंग कांसेप्ट है, ओर यह गेम low end mobile के लिए भी है इसके लिए आपको बढ़िया प्रॉसेसर की भी जरुरत नहीं, आप मीडियाटेक के प्रोसेसर में भी लेग फ्री इस गेम का मज़ा उठा सकते है
यह गेम केवल Android के लिए Available है
यह गेम FPP Based गेम है साथ ही मल्टीप्लेयर गेम है प्लस 3D Graphics भी है , इसमें भी काफी सारे ऐसे मजेदार मोड है जी आपका ध्यान अपनी तरफ खेचेगी ओर एक बढ़िया गमिंग एक्सपीरिएंस भी देगी ,
आप यह गेम खेले ओर हमारे साथ अपना Experience जरूर शेयर करे
अगर आपको ऐसी ओर गेम चाहिएं तोह हमें कमेंट करके जरूर बताएं
यह गेम केवल Android के लिए Available है
यह गेम air modern combat पर है ओर कांसेप्ट तो अच्छा है ही साथ में काफ़ी इंट्रेस्टिंग भी है हवा में ही शूट करके मारना, नो डाउट ये गेम आपको फूल enternain करेगी
यह गेम केवल Android के लिए Available है
यह गेम भी स्टील रेज की तरह ही है अब आपको जो भी अच्छी लगे आप रही खेलिए दोनों गेम के काफी समानताएं है
यह गेम केवल Android के लिए Available है
अगर आपको investigation करना पसन्द है ओर क्राइम थ्रिलर गेम खेलना चाहते हो तो यह गेम आपके लिए ही है, इसमें आपको केस सॉल्व करने होगे, नो डाउट इसका कांसेप्ट काफी ज्यादा ही इंटरेस्टिंग है ओर आपको ये गेम जरूर खेलनी चाहिए अगर आपको इस तरह की गेम पसंद आती है तोह जरूर try करना
यह गेम Android, iOS दोनों के लिए Available है
अगर आपको एक वर्च्यूल लाईफ जीनी है ओर अपने मर्ज़ी का घर बनाना है ओर कहीं भी घूमना है अलीवर्चुअली किसी से बाते भी करना चाहते हो तो ये गेम आपके लिए है,
हालाकि यह गेम मेने नहीं खेली पर यूट्यूब पर मेने इसका गेम प्ले विडियो जरूर देखा है उसी के एक्सपीरिएंस पर आपको बता रहा हूं ,
नो डाउट वर्चुअली लाईफ जीना खुद में ही एक इंट्रेटिंग कॉन्सेप्ट है इसीलिए ये गेम आपको जरूर खेलनी चाहिए यह आपका अकेलापन भी दूर कर सकती है
यह गेम केवल Android के लिए Available है
आपने कंप्यूटर में CS GO खेली हो या ना खेली हो पर आपने इसका नाम जरूर सुना ही होगा , मोबाईल गेम हमेशा से CS GO Mobile पर चाहते थे
पर आप standoff 2 खेलिए ये आपको बिलकुल CS GO Ka एक्सपीरिएंस देगा फोन पर ही ओर ग्राफि भी काफी बढ़िया है,
यह गेम केवल Android के लिए Available है
आज के लिए सिर्फ इतना ही अगर आप इसका पार्ट 2 भी चाहते है तोह कमेन्ट करके जरूर बताइएगा, साथ ही आपको ये आर्टिकल पसंद आया तोह शेयर जरुर करियेगा ,
ऐसे ही मजेदार आर्टिकल की अपडेट पाने के लिए subscribe कीजिए हमारा ब्लॉग,
Thankyou so much यहां तक पढ़ने के लिए , आपका दिन शुभ रहे
0 टिप्पणियाँ